राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का के जंगलों से घिरा हुआ, भानगढ़ आज भी खुद में कई रहस्य समेटे खड़ा है। इसके बनने और खंडहर होने के कई किस्से इतिहास के पन्नो में दफन है। इन्हीं किस्सों से हमारे श्रोताओं को रू-ब-रू कराने के लिए हम ‘भानगढ़ और वहाँ के भूतिया बंगले की एक कहानी लेकर आए हैं।
-
चैप्टर १
गौरव, वरुण, आहाना और ईशा अपना कॉलेज खत्म होने से पहले, एक आखरी बार साथ मिलकर अपनी कॉलेज की इस यारी को यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए वे गौरव के घर, राजस्थान में घूमने चले गए। आइये सुनते हैं उन्होंने राजस्थान में किस तरह लिया अपनी ट्रिप का आनंद।
-
चैप्टर २
ईशा, जैसे-तैसे अपने दोस्तों के साथ विकास की गाड़ी में तो बैठ गयी, लेकिन वह इस ख़याल से ही बहुत डरी हुई थी कि वे लोग एक हॉन्टेड किले में जा रहे हैं। सफर के दौरान ईशा ने कुछ ऐसा देखा जिससे उसके होश उड़ गए। आइये पता करते हैं कि ईशा ने ऐसा क्या देख लिया।
-
चैप्टर ३
जिस तरह विकास की कहानी में नए मोड़ आ रहे थे, उसी तरह सफर के दौरान उनके रास्ते में भी अनोखे और अविश्वसनीय मोड़ आ रहे थे। गौरव, आहाना, वरुण और ईशा ने कभी सोचा नहीं था कि भानगढ़ पहुंचने ने पहले ही उनके साथ ये चीज़ें होंगी।
-
चैप्टर ४
किले में जाने के बाद, मानो एक के बाद एक ऐसी चीज़ें हुई, जिसकी कल्पना एक पैरानॉर्मल रिसर्चर होकर खुद विकास ने भी नहीं की थी। उस रात, भानगढ़ किले में इन चारों में कुछ ऐसा अनुभव किया जिसे शायद ही कोई अनुभव करना चाहेगा।
-
चैप्टर ५
भानगढ़ की रात, उन चारों के जीवन की सबसे भयानक रात थी। एक पैरानॉर्मल रिसर्चर होते हुए भी जब खुद विकास ऐसे हादसे का शिकार हुआ, तो ऐसे अविश्वसनीय रूप में उसे देखना बेहद डरावना था। आइये सुनते हैं यह एपिसोड और जानते हैं कि विकास के साथ आखिर क्या हुआ।