भूत, प्रेत, साया, डायन आदि पर हम चाहे विश्वास करें ना करें, लेकिन उनके अस्तित्व को पूरी तरह नाकार भी नहीं सकते हैं। बहुत से लोग इस विषय पर चर्चा और शोध करते हैं, लेकिन इसका सच केवल वही जानता है, जो इसे महसूस करता है। भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जो होंटेड हैं और लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो भूत के होने या उन्हें देखने का दावा करते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसी कहानी लेकर आएं हैं जिसे सुनने के बाद शायद डर के कारण आपके रोगेंटे खड़े हो जाए।
-
प्रोमो
भूत, प्रेत, साया, डायन आदि पर हम चाहे विश्वास करें ना करें, लेकिन उनके अस्तित्व को पूरी तरह नाकार भी नहीं सकते हैं। बहुत से लोग इस विषय पर चर्चा और शोध करते हैं, लेकिन इसका सच केवल वही जानता है, जो इसे महसूस करता है। भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जो होंटेड हैं और लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो भूत के होने या उन्हें देखने का दावा करते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसी कहानी लेकर आएं हैं जिसे सुनने के बाद शायद डर के कारण आपके रोगेंटे खड़े हो जाए।
-
एक एडवेंचरस ट्रिप
लंदन जाने से पहले आकाश एक आखरी बार अपने दोस्तों के साथ घूमना चाहता था। उसके नौकर ने उसे एक ऐसे किले के बारे में बताया जिसके आस-पास का नज़ारा बेहद खूबसूरत और एडवेंचरस था। लेकिन ना जाने क्यों उसने आकाश को उस किले के अंदर जाने से मना कर दिया। लेकिन अपने स्वभाव के अनुसार आकाश ने उसकी बात नहीं मानी और अपने दोस्तों को लेकर उस किले के पास पहुँच गया।
-
स्वामी का डर
घर के नौकर स्वामी को जैसे ही पता चला कि स्वामी की बिगड़ती हालत की वजह राहतगढ़ का वो पुराना किला है, उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। वह समझ गया कि आनेवाली परेशानी इससे भी बड़ी हो सकती है।
-
हॉस्पीटल का हादसा
एक तरफ डॉक्टर आकाश का इलाज कर रहे थे और दूसरी तरफ आकाश के माता-पिता ने पंडित जी को आकाश को देखने हॉस्पिटल बुलवा लिया था। डॉक्टर और पंडित जी, दोनों ही अपना-अपना काम कर रहे थे कि अचानक से आकाश बेकाबू हो गया अपने आप को बुरी तरह चोट पहुंचाने लगा।
-
वेद प्रकाश का उपाय
स्वामी ने आकाश की जान बचाने के लिए अब आखिर कार वेद प्रकाश नामक एक महाज्ञानी पंडित को बुलाया। उन्होंने स्वामी के साथ हुए इस पूरे हादसे की जांच की और जब उन्हें इन सब की असली वजह पता चली, वे हैरान हो गए। आकाश को बचाने के लिए उन्होंने फिर एक बार उसे उसके कमरे में बुलवाया जहाँ सिर्फ वे और आकाश थे। उस बंद कमरे में फिर क्या हुआ, जानने के लिए सुनिए यह एपिसोड।