महामृत्युंजय मंत्र बहुत ही शक्तिशाली मंत्र है। इसको त्रयंबकम मंत्र भी कहा जाता है। जिस भी व्यक्ति को मौत से डर लगे, वो इस मंत्र का जाप करके अपने डर को दूर कर सकता है।
-
महामृत्युंजय मंत्र
शिव जी सच्चे से मन की गयी भक्ति को कभी भी अनदेखा नहीं करते। आप जैसे कई श्रद्धालु महामृत्युंजय का जाप कर शिव जी का आशीर्वाद पा सकते हैं। तो इस एपिसोड में सुनिए महामृत्युंजय मन्त्र का जाप।
-
3 बार - महामृत्युंजय मंत्र
रोज़ाना महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से व्यक्ति में ईमानदारी, विश्वास और भक्ति का भाव बढ़ता है। शिव जी के सभी भक्तों में ये भाव लाने के लिए हमारे इस एपिसोड में आप महामृत्युंजय जाप लगातार 3 बार सुन सकेंगे।
-
9 बार - महामृत्युंजय मंत्र
महामृत्युंजय जाप आपकी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कहते हैं कि इस जाप का उच्चारण नियमित रूप से करने से आपका जीवन लंबा और शांतिपूर्ण गुज़रता है। इसलिए इस एपिसोड में आपको महामृत्युंजय जाप सुनने का मौक़ा लगातार 9 बार मिलेगा। इस मंत्र की आवाज़ से आपके आस-पास का वातावरण भी सुखद बन जाएगा।