पैरानॉर्मल एक्टिविस्ट, प्रोफेसर अग्नीस्वरूप आपके लिए उनके करियर का एक ऐसा केस शेयर करने जा रहे हैं, जिसे याद कर आज भी उनके मन की शांति छिन जाती है। उनके सबसे करीबी दोस्त अविनाश के साथ उस रात जो हुआ, वह कोई आम बात नहीं है। उस हादसे के बाद से अविनाश और उसकी पूरी टीम, जब भी काम के लिए शहर से बाहर किसी सुनसान और घनी जगह पर काम करने जाती, तो उनके मन में हर समय डर लगा रहता। वे कभी भी कहीं अकेले नहीं जाते और रात होने से पहले ही अपना काम पूरा कर घर लौट जाते, आइए अविनाश की जीवन की इस रहस्यमय कहानी को प्रोफ़ेसर की जुबानी सुनते हैं।
-
कैम्प-फ़ायर पार्टी
अविनाश फिल्मी दुनिया का एक बेहतरीन आर्ट डायरेक्टर है। उसे अपने करीयर का सबसे बड़ा ब्रेक मिलने जा रहा था। इसी पर काम करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मुंबई की आरे कॉलोनी पहुंचा। कुछ दिन बीतने के बाद, अचानक से एक रात काम ख़त्म करने के बाद जब वे पार्टी कर रहे थे, उन्होंने एक आदमी की जोरदार चीख सुनी और तो और इतनी मेहनत से बनाया हुआ उनका मज़बूत सेट टूट गया। यह देखकर सब हैरान हो गए और तुरंत सेट के पास पहुंचे।
-
मिल्क डेरी
पिछले एपिसोड में आपने सुना कि अविनाश ने जिसकी चीख सुनी थी और जिसे खून से लथपत मलवे के नीचे देखा था, वो उसके अलावा ना किसी और ने देखा था, न ही सुना था। यह जानकर उसके होश उड़ गए। उसकी टीम ने उसकी बिगड़ती हालत देखकर उसे आराम करने घर भेजा, पर वह पूरी रात बेचैन रहा। अगले दिन किसी तरह अपने मन को मनाकर वह दोबारा काम पर गया। आइये सुनते हैं कि आगे क्या हुआ।