हर कंपनी को एक Logo की आवश्यकता होती है, फिर चाहे आप उसे किसी और के लिए बनाए, या फिर अपने बिज़नेस अथवा स्टार्टअप के लिए।
अक्सर लोग आपकी कंपनी के लोगो को सिर्फ एक डिज़ाइन के रूप में देखते हैं, लेकिन कंपनी का लोगो वो पहली चीज़ है जिस पर क्लाइंट्स ध्यान देते हैं। दरअसल, लोगो ऐसा होना चाहिए जो आपकी कम्पनी को सही मायने में रिप्रेज़ेंट करता है और यही भी दर्शाता है कि आपकी कंपनी किस बारे में है।
यदि आप चाहते हैं कि आपके नए क्लाइंट्स आपकी कंपनी के साथ ही उनका नया काम शुरू करें, तो आपकी कंपनी का लोगो बेहतरीन होना चाहिए।
Logo से पता चलता है कंपनी का उद्देश्य
कंपनी के लोगो को एक क्रिएटिव तरीके से डिज़ाइन करें
अपनी कंपनी के उद्देश्य को दूसरों तक पहुंचाने का सबसे शानदार तरीका है कि आप अपने लोगो के लिए एक ऐसी डिज़ाइन चुने जो कंपनी के नाम, उद्देश्य और क्लाइंट्स के प्रति आपकी सर्विस को अच्छे से दर्शाए। उदाहरण के तौर पर ऊपर दिए गए ‘फ्रीडम’ शब्द का लोगो देख सकते हैं जिससे साफ़ पता चलता है कि एक नियमित प्रकार में वातावरण में रहते हुए भी पूरी आज़ादी से अपनी पहचान बना सकते हैं।
लोगो होता है आपके ब्रांड की फेस वैल्यू
वरुण शर्मा, ‘अड़कीगो’ नामक एक डिजिटल मार्केटिंग एंड पीआर एजेंसी के फाउंडर और क्रिएटिव हेड हैं।
उनके अनुसार एक लोगो ना केवल एक डिज़ाइन है, बल्कि यह आपकी कंपनी को रिप्रेज़ेंट करता है। और तो और लोगो ही आपके बिज़नेस की फेस वैल्यू होता है। इसलिए लोगो को डिज़ाइन करने से पहले अपने बिज़नेस को अच्छे से समझ लेना बहुत ज़रूरी होता है। ऐसा करने से आप लोगो के लिए योग्य कोर्स और फोंट्स चुन पाएंगे। और इसके परिणामस्वरूप, यह आपके व्यवसाय का पहला ब्रांड चेहरा होगा। आप यह समझ लें कि लोगो के ज़रिये आप दूसरों को क्या मैसेज देना चाहते हैं, आपको उस मैसेज को एक क्रिएटिव अंदाज़ में अपने लोगो में ढालना चाहिए।
आपका लोगो प्रैक्टिकल दिखना चाहिए
हो सकता है कि आपके पास लोगो को डिज़ाइन करने के लिए बहुत सारे अच्छे विचार हो, लेकिन आप उन सभी विचारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका लोगो बहुत ही अव्यवस्थित दिखेगा और लोगो के ज़रिये जो संदेश आप पहुंचाना चाहते हैं, वह संदेश भी क्लाइंट्स तक नहीं पहुंचेगा।
वरुण का कहना है कि क्लाइंट्स को अक्सर वो लोगोज़ याद रह जाते हैं जो थोड़े हटकर हो। आपका लोगो देखने और समझने में जितना सरल और सुन्दर होगा, उतना ही आपके बिज़नेस के लिए बेहतर होगा। बस इतना ध्यान रखे कि आपकी कंपनी के लोगो से आपके बिज़नेस का उद्देश्य झलकना चाहिए।
इन सब के अलावा, आपको अपने लोगो को इस तरह से बनाने होगा की वो आपके ब्रांड के नाम को अच्छी तरह से मैच करे ताकि लोग उसे कभी भूल ना सके।