आज हम बात करेंगे पप्पी की। जी हां पप्पी यानि कुत्ते का बच्चा। ये डायलॉग हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धड़क’ का हैं और इन दिनों खूब चर्चा में हैं। तो चलिए आज हम बात करते हैं बॉलीवुड के फेमस पप्पी के साथ साथ उनके कुछ फेवरेट पेट्स की, जो अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
आलिया भट्ट का पिक्का
आलिया इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग में वय्स्त है
बॉलीवुड मे चुलबुली के नाम से मशहूर आलिया भट्ट को बिल्लियों से बहुत प्यार है। आलिया के पास एक भूरे और काले रंग की दो बिल्लियां है। जिनका नाम ‘पिक्का’ और ‘पर्ल’ है। अालिया ने अपनी बिल्ली पिक्का का नाम पोकेमान के पिक्काचू के नाम पर रखा है। यह उनके परिवार के सदस्यों में से एक है, जिन्हें वो अपनी जान से भी ज़्यादा प्यार करती है। आलिया अपने इंस्टा पर इन बिल्लियों के साथ मस्ती वाली तस्वीर शेयर करती रहती हैं।
प्रियंका चोपड़ा और डायना
प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
प्रियंका चोपड़ा के पास भी एक ‘डायना’ नाम का कुत्ता है। प्रियंका अपने व्यस्त समय से थोड़ा वक़्त निकाल कर अपने कुत्ते डायना के साथ वक़्त बिताना पसंद करती हैं। कभी कभार तो वो देश से बहार भी इस कुत्ते को अपने साथ ले जाती हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डायना का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसके लगभग 50 हज़ार फॉलोवर्स हैं।
अनुष्का शर्मा और डूड
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग कर रही हैं।
अनुष्का शर्मा का ‘डूड’ नाम का डॉग है। उसके साथ वो कभी मूवी देखती हैं, तो कभी खेलते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज़ शेयर करती हैं। वे अपने इस पालतू कुत्ते से बेहद प्यार करती हैं। कई बार तो इस कुत्ते के साथ वह अपनी और विराट की तस्वीर भी सांझा करती हैं।
सलमान खान
सलमान अपने इन दो कुत्तों का बहुत ख्याल रखते हैं
सलमान खान को पालतू जानवरों से बेहद प्यार है शायद इसलिए उनके पास एक नहीं, बल्कि दो पालतू कुत्ते हैं। उनके ये कुत्ते नेयापॉलिटन मस्टिफ ब्रीड के हैं, जिनके नाम हैं ‘माई सन’ और ‘माई जान’ है। खास बात तो ये है कि उन्होनें अपने इन कुत्तों की तस्वीर अपने ऑफ़िस में भी लगाई हुई हैं।
अमिताभ बच्चन ‘शनौक’
अमिताभ बच्चन के पास जब भी खाली वक़्त मिलता है, तो वो अपने कुत्ते के साथ खेलना पसंद करते हैं
क्या आप बच्चन परिवार के बारे में जानते है कि उनके पास पिरान्हा डेन नामक प्रजाति का कुत्ता है जिसका नाम ‘शनौक’ है। यह कुत्ता अपनी हाइट की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। अमिताभ बच्चन अपने इस कुत्ते से बहुत प्यार करते हैं और इसकी तस्वीर वो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करते रहते हैं। अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी शनौक के इर्द-गिर्द हमेशा घूमती रहती हैं।
जैकलीन फर्नांडिज की मूमिउ (miumiu)
जैकलीन को बिल्लियों से खास लगाव है
जैकलीन फर्नांडिज की पालतू बिल्ली उन्हें बहुत पसंद है। जैकलीन अक्सर अपनी इस प्यारी सी बिल्ली को देखकर कहती हैं जैसे “घटाओं के बादलों को उसने अपनी बाहों में भर लिया हो” वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बिल्ली की तस्वीर शेयर करते हुए इन लाइनों को भी लिखती हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का ऑस्कर
अजय देवगन के पास दो जर्मन शेफर्ड नस्ल के डॉगी हैं। इनका नाम ‘कोको’ और ‘कोकी’ हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास भी एक कुत्ता हैं जिसका नाम उन्होंने ‘ऑस्कर’ रखा हैं। सिद्धार्थ अक्सर कुत्ते ऑस्कर से इतना प्यार करते हैं कि वो अपने साथ उसे शूटिंग पर भी ले जाते हैं। वह अपने कुत्ते की तस्वीर हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
ये थे बॉलीवुड के वो सितारें, जो अपने पालतू जानवरों की तस्वीरें अक्सर अपने फैंस के लिए सांझा करते रहते हैं। वैसे तो पालतू जानवर रखने वाले बॉलीवुड सितारों की लिस्ट काफी लंबी हैं। जिसमे अजय देवगन , वरुण धवन, यामी गौतम, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं।
पहचान छोटी ही सही लेकिन अपनी खुद की होनी चाहिए। इसी सोच के साथ जीती हूँ।अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखती हूं और ज़िन्दगी का स्वागत बड़े ही खुले दिल से करती हूँ। बाते और खाने की शौकीन हूँ । मेरी इस एनर्जी को चार्ज करती है, मेरे नन्ने बच्चे की खिलखिलाती मुस्कुराहट।