मालगुडी भारत के प्रख्यात लेखक आर. के. नारायण द्वारा रचित एक काल्पनिक शहर है और इसी तर्ज पर कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक
शंकर नाग ने इस पर 1986 में एक टीवी सीरियल का निर्देशन भी किया जिसे ‘मालगुडी डेज़’ कहते हैं | मालगुडी दक्षिण भारत के मद्रास
से कुछ घंटो की दूरी पर स्थित एक काल्पनिक गाँव है जिसे आर. के. नारायण ने अपनी कल्पना में बनाया | यह शहर मेम्पी जंगल के पास
सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है | इस जगह की वास्तविकता के बारे में खुद आर. के. नारायण भी अनजान थे | कई लोग इसे कोइम्बतुर
में मानते है क्योंकि वहा पर भी ऐसी ही इमारते और घर थे। आज आवाज़.कॉम आपके लिए ‘मालगुडी डेज़’ की वही कहानियां लेकर आए
जिसे अपने बचपन में पढ़कर और देखकर आपको बेहद आनंद आता था। ‘मालगुडी डेज़’ की इस श्रृंखला में आपको ऐसी कहानियां सुनने
को मिलेंगी जो आपको मनोरंजन के साथ जीवन से जुड़ी सरल लेकिन अहम सीख देती है।
-
45 रूपए महीने
"कभी-कभी अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने में आप उनकी खुशियों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। कुछ ऐसा ही शांता के पिताजी
वेंकटराव के साथ भी हो रहा था। शांता पिछले कई दिनों से अपने पिताजी के दिए हुए समय पर उनके साथ बहार घूमने जाने के लिए
तैयार हो जाती हैं लेकिन, वेंकटराव को हर बार उसका मैनेजर उसे ज़्यादा काम देकर रोक लेता है, जिस कारण वे शांता को बाहर नहीं
ले जा पाता था। शांता बहुत दुखी हो जाती है। ऐसे में अपनी बच्ची को दिया वादा लगातार पूरा ना कर पाने के कारण वेंकटराव मैनेजर
से बात करने जाता है। " -
अंधा कुत्ता
"अंधा कुत्ता' एक राह चलते कुत्ते की कहानी है जो एक अंधे भिखारी से दोस्ती करता है। उस अंधे आदमी की देखभाल करने वाली बूढ़ी
औरत जब मर जाती है, तो वह आदमी कुत्ते को मारना शुरू कर देता है और उसे लेकर सड़कों पर भीख मांगने निकल पड़ता है। उसे
इस बात का एहसास होता है कि इस प्रकार उसकी आमदनी बढ़ रही है। इसलिए वह और भी ज़्यादा लालची बन जाता है और अपना
काम निकलवाने के लिए कुत्ते को लगातार मारता रहता है। जब मार्केट में यह बात फैलती है कि असल में वो भिखारी अब इतना अमीर
बन चुका है कि दूसरों को पैसे उधार देता है, तो लोग कैंची से कुत्ते का पट्टा काट देते हैं और कुत्ता वहां से भाग जाता है। कुछ हफ़्तों बाद
अंधा भिखारी और कुत्ता फिर दिखाई देते हैं। इस बार कुत्ते के गले में मेटल का पट्टा होता है। अंधा आदमी कहता है कि कुछ रातों रात
उसका कुत्ता उसके पास वापस आ गया था।" -
अत्तिला
"यह कहानी 'अत्तिला' नामक एक प्यारे से कुत्ते की कहानी है। एक परिवार जिसके पड़ोस में आए दिन कोई-ना कोई नया रहने चला आता
है, वे एक दिन अपनी सुरक्षा के लिए कुत्ता लेकर आते हैं। यह कुत्ता बहुत प्यार होता है, सभी के साथ आसानी से घुल-मिल जाता है और
अपने बाग़ से दूसरों को फूल भी चुराने देता है। परिवार के लोग कुत्ते को रात में घर के अंदर ही रखते हैं। एक रात, रंगा नामक एक चोर
गहने चोरी करने के लिए आता है। अत्तिला उसे अपना दोस्त बनाने के लिए इतना उत्साहित होता है कि वह उसका पीछा करने लगता है।
परिवार को लगता है कि गहनों के साथ कुत्ता भी चोरी हो गया, लेकिन वे अत्तिला को चोर का पीछा करते हुए देखते हैं। रंगा डर के मारे
सारे गहने वापस कर देता है। पुलिस रंगा को गिरफ्तार करती है और अत्तिला की प्रशंसा होती है।" -
बाघ का पंजा
"यह कहानी एक बातूनी आदमी और एक बाघ की कहानी है। कुछ शिकारी एक मरे हुए बाघ को शहर लेकर आते हैं, और कुछ बच्चों को
उसकी कहानी सुनाते हैं। जब वह बातूनी आदमी एक फर्टिलाइज़र सेल्समैन था, तब वह एक बार रात में एक छोटे से गाँव के ट्रेन स्टेशन
में रुका था। उसने सोने से पहले स्टेशन का दरवाज़ा खुला ही छोड़ा था क्योंकि वहां बहुत गर्मी थी। बीच रात वहां अचानक से एक बाघ
घुसा और उसने आदमी को जगाया। आदमी छपाक से उठकर फर्नीचर के पीछे जाकर छिप गया, जहां बाघ का सिर्फ एक पंजा पहुंच
सकता था। बाघ के पीछे हटने से पहले आदमी चाकू से उसके पंजे की तीन उंगलियां काट देता है। शहर में, बच्चे बाघ का पंजा देखने की
ज़िद करते हैं। निश्चित रूप से उसके पंजे की तीन उंगलियां गायब होती हैं। शिकारियों का कहना है कि कुछ आदिवासी बाघों के बच्चों को
ले जाना और उनके पंजे की उंगलियाँ काटना शुभ मानते हैं। " -
डॉक्टर के शब्द
"डॉ रमन अपने मरीज़ के जीवन और मृत्यु से जुड़ी भविष्यवाणी करने के लिए प्रख्यात है। उनकी भविष्यवाणी कभी गलत साबित नहीं हुई
है। लेकिन उन्हें एक अजीब भविष्यवाणी होती है जब वे दोस्त गोपाल के मृत्यु से जुड़ी भविष्यवाणी करते हैं। गोपाल जानना चाहता है कि
वह कब तक जीवित रहनेवाला है क्योंकि उसे अपनी विल साइन करनी है। यदि इस विल पर उसकी साइन नहीं होगी, तो उसका परिवार
सड़क पर आ जाएगा। लेकिन अगर डॉ रमन उसे साइन करने देते हैं, तो उसका मतलब है कि वे अपने दोस्त को उम्मीद की एक किरण
भी नहीं दे रहे हैं। बहुत सोचने के बाद, डॉ रमन गोपाल से झूठ बोलने का फैसला लेते हैं। वह उसे कहते हैं उसे अभी डरने की ज़रूरत
नहीं है और वह आगे अभी बहुत साल जीनेवाला है। लेकिन सर्जरी के बाद, गोपाल सच में पूरी तरह से ठीक हो जाता है और यह देख डॉ
रमन आश्चर्यचकित रह जाते हैं।" -
एक रूखी हुई चिट्ठी
"एक रूखी हुई चिट्ठी' थनप्पा नामक एक डाकिये की कहानी है। वह अपने परिवार को अपने काम से अधिक महत्व देता है। वह 'विनायक
मुदाली स्ट्रीट' के सभी लोगों से बहुत करीब है, खासकर रामानुजम और उसके परिवार से। थनप्पा जानता था कि रामानुजम अपनी बेटी
की शादी को लेकर चिंतित हैं। हालांकि रामानुजम के ससुर ने शादी के लिए rs.5000 की बचत की थी, लेकिन फिर भी उसे अपनी बेटी
के लिए कोई योग्य वर नहीं मिल रहा था। थनप्पा ने दिल्ली में एक लड़का देख रखा था। लड़के का परिवार कामाक्षी से मिला और उनकी
बात बन गयी। शादी की तारीख 20 मार्च से पहले रखना ज़रूरी था क्योंकि उसके बाद लड़का अगले 3 साल तक शादी नहीं कर सकता
था। इस बीच, शादी के ठीक पहले, थानप्पा के हाथ रामानुजम के नाम का खत लगा जिसमे लिखा था कि उसके चाचा का देहांत हो चुका
है। थानप्पा ने उस खत के बारे में रामानुजम को नहीं बताया, क्योंकि अगर वह बताता, तो उसकी बेटी की शादी फिर टल जाती। हालांकि,
शादी के बाद उसने रामानुजम को सब सच बता दिया। शुरुआत में रामानुजम को बहुत गुस्सा आया, लेकिन फिर उसने थानप्पा को माफ़
कर दिया क्योंकि उसका इरादा नेक था। " -
गेटकीपर का इनाम
"यह कहानी गेटकीपर गोविंद सिंह की है जिन्हें अपनी पच्चीस साल की नौकरी पूरी करने के बाद अब ऐसा लगता है की वे पागल हो चुके
हैं। रिटायरमेंट के बाद उनके लिए मुसीबतें तब बढ़ती हैं, जब वे अपने खाली समय में गुड़ियाँ और अलग-अलग जगहों के मॉडल
बनाना शुरू करते हैं। जैसे- कोई बाज़ार, उनका पुराना दफ्तर इत्यादि। उनकी इस कला के लिए ऑफिस में उनकी बहुत सराहा होती
है। वे अपनी कुछ कृतियाँ अपने जनरल मैनेजर को भेंट में भी देते हैं। उन्हें एक एम्प्लॉय से पता चलता है कि जनरल मैनेजर को ये
कृतियाँ बहुत अच्छी लगती है। यह सुनकर गोविन्द बेहद ख़ुश होते हैं। गोविंद सिंह अपने ऑफिस का एक मॉडल बनाकर उन्हें भेंट
करते हैं जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें एक मेल आता है जिसे देखते ही वे घबरा जाते हैं। (इससे पहले भी उन्हें दो बार मेल मिले थे जिन्हे
पढ़ने से पहले ही उन्हें घबराहट होती थी।)" -
हरे कोट के पीछे
"राजू एक पाकिट मार है, लेकिन वह हमेशा से अपनी पत्नी को झूठ बोलता आ रहा है कि वह बिज़नेस कर पैसे कमाता है। एक दिन वह
ग्रीन ब्लेज़र वाले एक आदमी का पीछा करता है जो अपनी बेटी के लिए गुब्बारे लेकर जा रहा होता है। मौक़ा मिलते ही राजू उसका
पाकिट मार लेता है। पर्स से पैसे निकालते समय राजू की नज़र उन गुब्बारों पर पड़ती है जो वह आदमी उसकी बेटी के लिए ले जा रहा
था। उसे सोचकर बुरा लगता है कि जब वह घर लौटेगा और उसकी बेटी को गुब्बारे नहीं दिखेंगे तो उसे कितना दुःख होगा। राजू उन
गुब्बारों को दोबारा पर्स में रख उसके ब्लेज़र के पाकिट में डालने जा ही रहा होता है कि पुलिस आकर उसे पकड़ लेती है। पुलिस राजू
को बहुत मारती है। तब वह निश्चय करता है कि आगे से वह किसी के भी प्रति सहानुभति नहीं दिखाएगा। " -
ज्योत्षी का एक दिन
"एक शराबी और देहाती जमींदार एक साधारण किसान का लगातार शोषण करता था। यातना से परेशान किसान एक दिन अपने ज़मींदार
को कुएं में धकेलकर, पकड़े जाने के डर से भाग जाता है। लेकिन जमींदार फिर भी बच जाता है क्योंकि कुआँ सूखा होता है। उसके बाद
कई वर्षों तक वह किसान से बदला लेने के लिए तड़पता रहता है। फिर एक दिन, उसे एक प्रसिद्ध ज्योतिष के बारे में पता चलता है जो
किसी भी चीज की भविष्यवाणी कर सकते हैं। ज्योतिषी में विश्वास ना रखते हुए भी, जमींदार अपने एक दोस्त के कहने पर उस ज्योतिष
से मिलने जाता है। जमींदार दंग रह जाता है जब ज्योतिष उसे उसके और किसान के बीच हुई सारी घटना अपने आप सुनाता है। जब
जमींदार उसे किसान के ठिकाने के बारे में पूछता है तो ज्योतिषी बताता है कि किसान की एक भयानक हादसे में मौत हो चुकी है और
अब उसे उसको ढूंढना बंद कर देना चाहिए। जमींदार यह सुनकर खुश होता है। ज्योतिष इसके बाद जब घर लौटकर अपना सारा भेंस
हटाता है, तो पता चलता है कि वह और कोई नहीं बल्कि खुद किसान है। वह इतने सालों से इसी ग़म में था कि उसने ज़मींदार की ह्त्या
की थी। परन्तु जब उसने उसे जीवित देखा, तो राहत की सांस भरी, खुश हुआ और खुद एक सरल जीवन बिताने का निर्णय लिया। " -
कितनी पूर्णता
"यह कहानी एक ऐसे मूर्तिकार की है जो पाँच साल की महनत के बाद एक मूर्ति को पूरा कर पाता है। यह भगवान नटराज की मूर्ति है,
जिन्हे हर कोई एक परिपूर्ण देवता मानता है। इसलिए उनकी मूर्ति भी ऐसी होनी चाहिए, जिसे देखते ही लोग उनकी आभा को महसूस
कर सके। पुजारी मूर्तिकार से मूर्ति के एक अंगूठे को तोड़ने के लिए कहते हैं ताकि वह देखने पर सुरक्षित रहे, लेकिन मूर्तिकार ऐसा
नहीं करता। बदले में पुजारी मंदिर में पूजा करने से मना कर देते हैं। मूर्तिकार अपने घर को ही एक मंदिर में बदल देता है ताकि वह
वहां पर पूजा कर सके। यह देखकर भगवान खुद हर तरह की प्राकृतिक आपदा उत्पन्न कर इस क्षेत्र का नाश करते हैं। ऐसा होने पर
क्षेत्र के कई निवासी मूर्तिकार से विनती करते हैं की वह सब की भलाई के लिए मूर्ति की पूर्णता को कुर्बान करे, पर वह ऐसा नहीं करता।
वह खुद को भगवान् को समर्पित करने के लिए झील में डूबने के लिए निकलता ही है कि उसके घर पर एक पेड़ गिर जाता है। वह वापस
आकर देखता है, तो मूर्ति के एक अंगूठे के अलावा और कुछ भी टूटता नहीं है। अब जाकर इस मूर्ति की स्थापना मंदिर में होती है और
मूर्तिकार अपना व्यापार बंद कर देता है। " -
कुल्हाड़ी
"एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि वेलन एक तीन-मंज़िला घर में रहेगा। वेलन अपने गाँव के सबसे गरीब परिवार से था। 18 साल की
उम्र में सबके सामने अपने पिता से थप्पड़ खाने के बाद उसने गाँव छोड़ दिया। कुछ दिनों तक भीख मांगने के बाद, एक बूढ़े व्यक्ति ने
उसे माली की नौकरी दी। उस व्यक्ति ने अपनी बड़ी सी ज़मीन पर एक तीन-मंज़िला बंगला बनवाया था। लेकिन वेलन, बंगले के पास की
झोपड़ी में रहता था। बंगले के निर्माण से प्रभावित, वह एक मार्गोसा के तने को पकड़ता है और उसे जल्दी-जल्दी बंगले के समान उगने के
लिए कहता है। मार्गोसा अच्छे से विकसित होता है। उसके मालिक के पोते पेड़ के नीचे खेलते हैं और सैकड़ों पक्षी उस पर रहते हैं। एक
दिन वेलन के मालिक की मृत्यु हो जाती है। फिर कुछ वर्षों तक घर में परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं, और एक दिन वे भी घर की
चाबियां वेलन को देकर चले जाते हैं। कुछ साल बाद, एक आदमी आकर कहता है कि उसने वह ज़मीन खरीद ली है और अब वह वहां
पर तोड़-फोड़ शुरू करनेवाला है। एक सुबह, वेलन कुल्हाड़ियों से मार्गोसा के पेड़ को काटते हुए पुरुषों की आवाज़ पर जागता है। वह
उनसे तब तक रुकने की गुहार लगाता है जब तक वह अपना सामान समेट कर ईयरशॉट से बाहर नहीं निकल जाता।" -
लॉली रोड
"एक बातूनी आदमी अपने दोस्तों को बताता है कि केवल एक फ्रीलांस पत्रकार होते हुए भी उसने मालगुडी में न्यू एक्सटेंशन में एक घर में
कैसे लिया था। यह कहानी भारत को स्वतंत्रता मिलने के ठीक बाद की है। एक कंबल बेचने वाला, जो आज़ादी से पहले अंग्रेजों को कंबल
बेचा करता था, वह आज चुनाव जीतकर नगर पालिका का अध्यक्ष बन गया है। चुनाव जीतने के बाद, वह अध्यक्ष ऐसी चीज़ें करना चाहता
है जिससे उसका पश्चाताप पूरा हो। उसकी यह इच्छा बहुत सी रोकांचक घटनाओं को जन्म देती है। साथ ही, वह 'सर फ्रेडरिक' नामक एक
ब्रिटिश अधिकारी की प्रतिमा मालगुड़ी से हटाने के लिए भी कुछ करना चाहता है। धीरे-धीरे, जब, प्रतिमा को गिराने के सारे उपाय असफल
होने लगते हैं, वह बातूनी आदमी सुझाव देता है कि अगर मुफ्त में दे दी जाए, तो वह उस प्रतीमा को अपने साथ ले जाएगा। बातूनी आदमी
प्रतीमा को अपने घर लेकर जाता है, परन्तु दरवाज़े पर यह ऐसे फंस जाती है कि ना कोई अंदर आ सकता है, ना बाहर जा सकता है। यह
देख उसकी पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके चली। इस बीच, अध्यक्ष को सरकार से एक पत्र मिलता है जिसके अनुसार सर फ्रेडरिक लॉली
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के समर्थक थे और उनकी प्रतिमा को गिराना गलती है। सरकार निर्देश देती है कि सर फ्रेडरिक लॉली की
प्रतीमा को तुरंत सम्मान के साथ फिर खड़ा किया जाए। लेकिन प्रतिमा तो बातूनी आदमी के घर पर फंस गयी है। समाधान के रूप में वह
सरकार को प्रतीमा सहित अपना घर बेच देता है। इस तरह वह न्यू एक्सटेंशन में एक घर ले लेता है। " -
पिता की सहायता
"स्वामी सोमवार को देर तक सोता है और अपनी मां को उसे स्कूल ना भेजकर घर में ही रहने देने की विनंती करता है। लेकिन, उसके
पिता इस बात से इंकार करते हैं और सरदर्द में भी उसे स्कूल जाने के लिए ज़ोर देते हैं। इसलिए, स्वामी झूठ बोलता है कि सैमियूल
नामक उसके एक शिक्षक बच्चों पर हाथ उठाते हैं। स्वामी के पिता उसके हाथों हेडमास्टर के लिए संदेश भिजवाते हैं। पत्र में कुछ ऐसा
लिखा हो सकता था जिससे सैमियूल की नौकरी चली जाए या उसे सज़ा हो जाए। इसलिए स्कूल में, स्वामी सैमियूल को उकसाकर,
उससे कुछ गलत कराने की पूरी कोशिश करता है। लेकिन सैमियूल गुस्सा होकर केवल 2-3 बार हाथ हिलाता है, मारता नहीं। जब वह
हेडमास्टर को संदेश देने की कोशिश करता है, तो पता चलता है कि वे पूरा हफ्ता छुट्टी पर हैं। उनके स्थान पर असिस्टेंट हेडमास्टर
संदेश स्वीकार कर सकते हैं, लेकिन वह तो सैमियूल है। पिता को स्वामी की हेडमास्टर वाली बात झूठ लगती है और वे उससे कहते हैं
कि वह सैमियूल जैसे शिक्षक के ही लायक है। " -
सर्प राग
"एक दिन एक लड़की अपने परिवार के साथ एक संगीत समारोह के लिए गयी थी जहाँ उसे एक बेहद बातूनी आदमी मिला। वह आदमी
उस परिवार को अपने अतीत और अपने संगीत के बारे में बताने के लिए उत्सुक था। वह उन्हें बताने लगा कि एक समय था जब वह भी
संगीत सीखता था, और वह इतना अच्छा था कि उसके शिक्षक भी उसे दर्शकों के सामने गवाना चाहते थे। एक रात वह रोज़ की ही तरह
अपने संगीत के अभ्यास में मग्न था कि तभी एक साधु ने भिक्षा माँगते हुए उसका दरवाज़ा खटखटाया। पर उसने ध्यान नहीं दिया और
अपना अभ्यास करता रहा। लेकिन साधू के लगातार दरवाज़ा खटखटाने उसके अभ्यास में रुकावट आ रही थी, जिससे वह गुस्सा हो गया
और दरवाज़ा खोलकर उस साधू खरी खोटी सुनाने लगा. उसने साधू भिक्षा देने से भी इंकार कर दिया। उसका ऐसा बर्ताव देखकर साधू
ने उसे श्राप दिया कि यह रात उसके संगीत की आखरी रात होगी और अगले दिन उसे अपनी बांसुरी मुट्ठी के भाव बेचनी पड़ेगी। कुछ देर
बाद उसके संगीत की धुन से मोहित होकर एक सांप उसके दरवाज़े पर आकर बैठ गया। उस सांप को खुश रखने के लिए वह सारी रात
उस एक धुन को बजाता रहा, और आखिर में, सुबह होने तक उसने थक-हार सांप के सामने अपने घुटने टेक दिए। फिर देखा तो सांप
वहां से जा चुका था। उसने फिर अपने मालिक को सारी घटना के बारे में बताया। मालिक ने कहा कि अब उसे संगीत बंद कर देना चाहिए,
वरना सांप अपनी धुन सुनने इसी तरह आता रहेगा।"