कहानियां बच्चों को अच्छे संस्कार और सही शिक्षा देने का एक बेहतरीन ज़रिया होती हैं। यही कारण है कि हर दादी-नानियाँ और माता-पिता अपने बच्चों को राजाओं की, परियों की, पशु-पक्षियों की और जादू आदि की कहानियां सुनाते हैं। हम भी इन्ही कहानियों को सुनकर बड़े हुए हैं। ये कहानियां हमें एक अनोखी दुनिया में ले जाती हैं और कहानी के अंत में, जो सीख मिलती है, वो हमेशा के लिए ज़हन में बस जाती हैं। इसलिए हम फिर एक बार, आपके बच्चों के लिए गुल्लक भर के कहानियां लेकर आए हैं। आइये आप और हम मिलकर सुने aawaz.com का नया शो ‘गुल्लक कहानियों की सीज़न 2’।
-
ऊंची नहीं फेंकता ऊँट
यह कहानी सुनकर बच्चों को यह शिक्षा मिलेगी कि जीवन में कभी भी किसी चीज़ का घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि आपका घमंड आपको किसी भी पल नीचे गिरा सकता है।
-
सोना सूख गया
यह कहानी एक राजा और उनके राज्य के सबसे बुद्दिमान मंत्री की है। इसे सुनकर आपके बच्चों को बहुत आनंद आएगा जब वो सुनेंगे कि किस प्रकार एक मंत्री ने अपने राजा को लालच का पाढ़ पढ़ाया।
-
पुरानी किताब
इस एपिसोड में हम आपके लिए लेकर आए साल 2157, यानी भविष्य की एक कहानी। इस कहानी की मुख्य किरदार उन दिनों को याद करती सुनाई देगी, जब पढ़ाई-लिखाई मशीनों या नई-नई तकनीकियों द्वारा नहीं, बल्कि असली के शिक्षकों के साथ होती थी और वहीं से उनकी कहानी शुरू होती है।
-
परी की परीक्षा
यह कहानी सुनकर आपके बच्चों को यह प्रेरणा मिलेगी कि यदि व्यक्ति चाहे तो जीवन में कुछ भी कर सकता है, फिर चाहे वो एक नन्हा बालक हो या कोई 60 साल का वृद्ध। बस आप में सत्कर्म करने की इच्छा और आत्मविश्वास होना चाहिए।
-
मोनू स्वीट्स
इस एपिसोड में सुनिए 'मोनू स्वीट्स' नामक एक बेहद मज़ेदार कहानी जो बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज़ में सबको यह सिखा जाएगी कि जीवन में बहुत से लोग आपको आकर बताएंगे कि आपको क्या करना चाहिए, लेकिन हर किसी की बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं होती है। आपको वही करना चाहिए जो आपके मुताबिक आपकी प्रगति के लिए सही हो ।
-
मछली उड़ नहीं सकती
यह कहानी सुनकर केवल बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी एक महत्वपूर्ण सीख मिलेगी। वह सीख है कि जब भी आप कोई ज़िम्मेदारी लें, तो उसे अपनी प्राथमिकता बनाकर पूरा करें। लेकिन यदि आप किसी ज़िम्मेदारी को पूरा न.हीं कर सकते, तो उसे अपने सिर पर ले ही ना।
-
किले की चाबी
यह कहानी सुनकर आपके बच्चों को बहुत प्रेरणा मिलेगा क्योंकि इसके मुख्य किरदार हमें यह सिखाते हैं कि अत्याचार करना और सहना दोनों गलत है।इसलिए हमें अत्याचार के खिलाफ आवाज़ ज़रूर उठानी चाहिए।
-
हाइटेक मछलियां
इस एपिसोड में सुनिये हँसी और ठहाकों से भरी एक चतुर बगुले और चापलूस मछलियों की मज़ेदार कहानी। इसे सुनकर सभी बच्चे लोट-पोट हो जाएंगे।
-
गुलाब जामुन
आज हम लेकर आए हैं 'गुलाब जामुन' नामक एक मीठी सी प्यारी सी कहानी जो हमें सिखाती है कि जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। यदि आप किसी चीज़ को दिल से चाहते हैं तो वह चीज़ ज़रूर संभव होगी।
-
चींटी
इस एपिसोड में सुनाई जानेवाली कहानी 'चींटी' हमें और हमारे बच्चों को यह बताएगी कि किस तरह हम प्रकृति में पाए जानेवाले प्रत्येक जीव-जंतुओं से भी बहुत सारी अच्छी बातें सीख सकते हैं। साथ ही, हमारी प्रकृति और आस-पास के वातावरण का ध्यान कैसे रख सकते हैं।
-
चंद्रमा की सैर
इस एपिसोड में चलिए आपको ले चलते हैं चंद्रमा की सैर पर, शुबी और रोमा के संग। यह सैर इतनी दिलचस्प होगी कि आपके बच्चे भी इस सैर पर जाना चाहेंगे।लेकिन उससे पहले आइये सुनते हैं दो प्यारे दोस्तों की ये प्यारी सी कहानी।
-
बादल में बौना
बादल में बौना' यह कहानी थोड़ी अलग है। इसमें बहुत से किरदार है और हर किरदार की एक अपनी कहानी है। इस कहानी की सबसे दिलचस्प बात यह है हर किरदार एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। अब देखनेवाली बात यह है कि आपके बच्चे को कौनसा किरदार पसंद आता है।
-
एप्रिल फूल
एप्रिल फूल' यह कहानी सुनकर बच्चों को यह शिक्षा मिलेगी कि जीवन में कभी भी जानबूझकर दूसरों का बुरा नहीं करना चाहिए क्योंकि अक्सर ऐसा करने पर आप पहले अपना बुरा कर जाते हैं। इसलिए हमेशा सबका अच्छा सोचना चाहिए।
-
अंतरिक्ष
अंतरिक्ष' यह कहानी हमारे मासूम बच्चों के उन मासूम सपनों की कहानी है जो उनमें जीवन जीने की ऊर्जा दुगुना कर देते हैं। आईए हम, आप और आपके बच्चे मिलकर ये मीठी सी कहानी सुनें।
-
100 रुपए का नोट
100 रूपए का नोट' यह एक ऐसी मज़ेदार कहानी है जो सभी को एक छोटी सी बच्ची के माध्यम से ईमानदारी का पाठ पढ़ाती है। आइये हम भी यह कहानी सुने और ईमानदारी की सीख ग्रहण करें।