हमारे इस नए शो ‘चिट-चैट विद हिमांशु’ में आप फिल्म, टेलीविज़न, थिएटर और रेडियो जैसी इंडस्ट्रीज़ की बहुत सी नामचीन आवाज़ों को सुनेंगे। इस शो में आनेवाले हमारे सभी मेहमानों के साथ हम उनके सफर के बारे में जानेंगे, उनके साथ बहुत सारी मस्तियाँ करेंगे और ढेर सारे मज़ेदार गेम्स खेलेंगे। तो प्ले का बटन दबाइये और शो का आनंद उठाइये।
-
सुरेश मेनन
टीवी, फिल्म्स, रेडियो ऐसी कोई इंडस्ट्री नहीं जहाँ हमारे इस शो के पहले गेस्ट ने अपनी कॉमेडी और कला का जादू ना चलाया हो। उनका व्यक्तित्व जितना सरल है, उनकी प्रतिभा उतनी ही वर्सिटाइल है। 'चिट-चैट विद हिमांशु' के पहले गेस्ट हैं मशहूर एक्टर और कॉमेडियन 'सुरेश मेनन'। चलिए आज इस शो के माध्यम से हम सुरेश मेनन के खूबसूरत सफर को और भी ज़्यादा करीब से जाने।
-
गौरव गेरा
इस एपिसोड में हम बात करेंगे एक ऐसे कलाकार की जो अपने फैंस के बीच दुकानदार, चुटकी और बिल्ली मौसी जैसे कई मज़ेदार किरदारों के रूप मशहूर हैं। आज के हमारे स्पेशल गेस्ट हैं, गौरव गेरा, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी के सब दीवाने हैं।
-
सोनल कौशल
इस एपिसोड में हमने एक गेस्ट को हमारे साथ चिट-चैट करने के लिए इन्वाइट किया हैं, जो कि एक बेहद पॉपुलर कार्टून करैक्टर 'डोरेमोन' की आवाज़ रह चुकी हैं। उनका नाम है सोनल चौहान। सोनल चौहान अब एक युट्यूबर हैं, लेकिन उनके करियर की शुरुआत महज़ 13 साल की उम्र में बतौर रेडियो आर्टिस्ट हो चुकी थी। तो आइये सुनते हैं कि कैसा रहा एक वौइस् ओवर आर्टिस्ट से एक युट्यूबर बनने का उनका सफर।
-
आनंद तिवारी
आज के हमारे गेस्ट एक बेहद एंटरटेनिंग एक्टर और डायरेक्टर हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने 'आइशा', 'गो गोआ गॉन' और 'उड़ान' जैसी बहुत सी खूबसूरत फिल्मों में बेहतरीन काम किया हैं। हम बात कर रहे हैं आनंद तिवारी की। आज हम आनद तिवारी के साथ उनके करियर से जुड़ी कुछ बेहद खूबसूरत और प्रेरणादाई बातों पर एक नज़र डालेंगे।